परिवार कि रजामंदी से सगाई, मंगेतर से बनाए शारीरिक संबंध, अब शादी से इनकार, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

0
14

जोधपुर / राजस्थान में एक युवक ने सगाई के बाद अपनी मंगेतर से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवक ने अपनी मंगेतर से शादी करने से इनकार कर दिया। जब युवक ने शादी से इनकार कर दिया तो युवती ने युवक के खिलाफ जोधपुर पुलिस थाने में बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |जोधपुर पुलिस थाने में एक युवती ने शहर के रातानाडा क्षेत्र स्थित एक गेस्ट हाउस में बीते नवंबर में रेप का मामला दर्ज करवाया है | पुलिस के मुताबिक, युवती की आरोपी युवक से सगाई हो चुकी है | उस दौरान ही उसने 29 नवंबर को थाना क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में बुलाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे लेकिन उसके बाद युवक ने लड़की से शादी से इंकार कर दिया |

इस मामले के बाद लंबे समय तक शादी को लेकर परिवारों के बीच बातचीत चलती रही, लेकिन युवक शादी नहीं करने पर अड़ा है | इस पर युवती ने अपने साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला रातानाडा थाने में दर्ज करवाया है |थाना रातानाडा के SHO लीलाराम ने बताया कि युवती और युवक की बीते वर्ष सगाई हुई थी | इसके बाद ही मेलजोल बढ़ा था | इस दौरान मंगेतर के बुलाने पर युवती रातानाडा स्थित गेस्ट हाउस गई थी | युवती का आरोप है कि उसके मंगेतर ने उसे झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए |उसके बाद भी दोनों का मिलना जुलना चलता रहा, लेकिन जब बात शादी की शुरू हुई तो युवक ने युवती से बात करना बंद कर दिया. बाद में, युवक ने लड़की से शादी से भी इनकार कर दिया | पुलिस ने इस मामले में धारा 376, 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |

ये भी पढ़े : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सिर पर, फरवरी में घोषित हो सकती है चुनाव की तारीखें, पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में चुनाव की तैयारियां जोरों पर, सड़कों पर तमाम राजनैतिक दल