लंदन। केनिंग्टन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे ENG vs IND 5th Test का तीसरा दिन जबरदस्त रोमांच से भरा रहा। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 374 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड ने 50/1 रन बना लिए, लेकिन आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को बोल्ड कर भारत को राहत दी।
क्या ओवल में भारत डिफेंड कर पाएगा 374 रन?
इतिहास के पन्नों पर नजर डालें तो ओवल में अब तक कोई भी टीम 300 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है। सबसे बड़ा रन चेज 1902 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रन बनाकर किया था। इसके बाद वेस्टइंडीज (1963) ने 253 और ऑस्ट्रेलिया (1972) ने 242 रनों का पीछा किया। यानी ओवल में 374 रनों का बचाव करना भारत के लिए एक बड़ी चुनौती है।
जायसवाल की सेंचुरी और भारत की मजबूत बढ़त
भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 118 रन की धमाकेदार पारी खेली। आकाश दीप (66), रविंद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे भारत 396 रनों तक पहुंचा।
इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति बनेगी खतरा?
इंग्लैंड ने हाल के वर्षों में ‘बैजबॉल’ रणनीति के तहत बड़े टारगेट चेज किए हैं। इस सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने लीड्स में 371 रन का पीछा कर जीत दर्ज की थी। ऐसे में भारत को सतर्क रहना होगा, क्योंकि इंग्लिश टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार नजर आ रही है।
