पुलिस कंट्रोल रूम से कोरोना वारियर्स की हौसला अफजाई, पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाये रखने के लिए जुटा यह अफसर, सुनाया दिल को छू लेने वाला यह गीत, देखे वीडियो

0
13

वायरल डेस्क / इंदौर में कोरोना का संक्रमण और उससे होने वाली मौत का ग्राफ नीचे नहीं आ रहा है | कोरोना संक्रमण के इस दौर से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे कई पुलिसकर्मी संक्रमित हुए तो कुछ की जान भी चले गई | लेकिन वे जनता की हिफाजत के लिए अभी भी मुस्तैद खड़े है | क्यों ना रहे, उनके साथ ऐसे भी अफसर डटे है जो कंट्रोल रूम से सिर्फ संदेशा ही नहीं बल्कि जोश भरने वाला गीत सुनाकर उनकी हौसला अफजाई भी करता है | सुने इस गीत को…  

https://www.youtube.com/watch?v=FWuejf0egUw