लखनऊ / जीवन में सफल होना बेहद मुश्किल काम होता है लेकिन तमाम मुश्किलों के बाद जीवन में ऊंचाईयां कैसे हासिल की जाती हैं, इसका जीता-जागता उदाहरण हैं मान्या सिंह | बता दें कि तेलंगाना की एक इंजीनियर मानसा वाराणसी को बुधवार रात वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 का विजेता बनाया गया। हरियाणा की मनिका श्योकंद को वीएलसीसी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2020 घोषित किया गया, जबकि मान्या सिंह प्रतियोगिता में रनरअप रहीं।मान्या सिंह उत्तर प्रदेश के एक रिक्शा चालक की बेटी हैं।

उनके लिए ये जीत खास है क्योंकि यह कई रातों और कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद प्राप्त हुई है। मान्या ने सफलता की राह पर चल रहे संघर्षों के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ‘ThisIsMyStoy’ लिख कर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि वह मिस इंडिया द्वारा अपनी यात्रा तय कर इस मंच का उपयोग करके दूसरों को प्रेरित करने की आशा करती हैं।

यूपी के कुशीनगर में पैदा हुईं मान्या ने अपने एक पोस्ट में कहा है कि वह कठिन परिस्थितियों में पली-बढ़ीं, बिना भोजन के रातें बिता चुकी हैं और केवल कुछ रुपए बचाने के लिए मीलों पैदल चली हैं। वह उन किताबों और कपड़ों के लिए तरस गईं जिसे वह खरीदना चाहती थीं। उनका भाग्य शायद कभी उनके पक्ष में नहीं था।

मान्या बताती हैं कि उनके माता-पिता ने मान्या की परीक्षा की फीस का भुगतान करने के लिए जो छोटे-मोटे गहने थे वो भी गिरवी रख दिए थे। मिस इंडिया ने पिछले महीने साझा की गई पोस्ट में मान्या सिंह के बारे में कहा, “उनका मानना है कि शिक्षा सबसे मजबूत हथियार है जो हर समय खुद के पास हो सकता है।”
ये भी पढ़े : रंग बिरंगी गोभी जल्द बाजार में , हरियाणा के करनाल में रंगीन बीजों ने लाई क्रांति , पुणे के किसान ने प्रयोग कर इसे और बनाया उन्नत , 70 दिनों में खेतों में लहलहाने लगी बैगनी और पीले रंग की गोभी , पढ़े दिलचस्प खबर
आगे पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने अपने एचएससी के दौरान सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार जीता है। आज तक जीवन में बहुत संघर्ष किया है। एक ऑटो ड्राइवर की बेटी होने के कारण और किताबों का खर्च उठाने में सक्षम नहीं होने की वजह से उन्हें स्कूल के दिनों में भी उपेक्षित रखा गया।मिस इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा दिसंबर में साझा किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा, “मेरे खून, पसीने और आंसुओं ने मेरे सपनों को आगे बढ़ाने की हिम्मत जुटाई है।”बता दें कि तेलंगाना की इंजीनियर मनासा वाराणसी VLCC Miss India 2020 की विजेता चुनी गई हैं | वहीं हरियाणा की मणिका श्योकंद को VLCC Miss India Grand 2020 चुना गया है | Manya Singh को वीएलसीसी Femina Miss India 2020 रनर-अप चुना गया है |
