जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, बडगाम मुठभेड़ में एसपीओ शहीद

0
9

श्रीनगर / जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह से मुठभेड़ चल रही है। शोपियां में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं  | बडगाम में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक एसपीओ शहीद हो गया है। जबकि एक जवान घायल हो गया है। सभी आतंकियों के मारे जाने के बाद भी सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के होमहिना गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षा बलों ने पूरे गांव को घेरकर घर-घर तलाशी ली। सभी प्रवेश व निकास द्वार को सील कर दिया गया है।
 
इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। आज सुबह सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 और एक पिस्टल और गोला बारूद बरामद किए गए हैं । सूत्रों का कहना है कि मारे गए आतंकवादी लश्कर के हैं।

ये भी पढ़े : बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के बाद अब इस जिले के स्कूल में कोरोना ने दी दस्तक, दो छात्र पॉजिटिव, 14 दिनों के लिए बंद किया गया स्कूल

बताया जाता है कि उधर बडगाम मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एसपीओ शहीद हो गया है। जबकि एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, शहीद एसपीओ की शिनाख्त मोहम्मद अल्ताफ के रूप में हुई है।