CG News : नारायणपुर-महाराष्ट्र बॉर्डर में मुठभेड़, जवानों ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 1 नक्सली की मौत…

0
15

नारायणपुर। CG News : नारायणपुर महाराष्ट्र बार्डर के पास नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। जिसमें एक नक्सली की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के मुसफरसी और हिकेर के जंगल में हुई। नक्सलियों के खिलाफ गढ़चिरौली स्पेशल 360 कमांडो ताबड़तोड़ कार्रवाई की और उन्हें खदेड़ दिया। घटना स्थल से जवानों ने 3 नग राइफल राउंड बरामद किया है। इसके अलावा नक्सलियों के कब्जे से जवानों ने 1 नग टेबलेट और भारी मात्रा में नक्सली डंप बरामद किया है।