गृहमंत्री अमित शाह के आगमन से पूर्व छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर, दर्जनभर नक्सली ढेर, मुख्यमंत्री साय का एलान- दो साल के भीतर ख़त्म होगा नक्सलवाद…..

0
12

दंतेवाड़ा/रायपुर: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री के आगमन के पूर्व 2 अलग-अलग इलाकों में एनकाउंटर के बाद दर्जनभर नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। राज्य में साय सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनकाउंटर से जुड़े एक इनपुट का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे गए हैं। उन्होंने एलान किया कि वर्ष 2026 तक प्रदेश से माओवादियों का खात्मा कर दिया जायेगा। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय पूरा सहयोग कर रहा है।

उन्होंने बताया कि 2 दिन बाद बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करने वाले है। उससे पूर्व सुरक्षा बलों ने एक साहसिक अभियान के तहत नक्सलियों को सबक सिखाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X में भी जानकारी साझा की है।

उन्होंने इसे सुलक्षाबलों की बड़ी सफलता करार देते हुए जवानों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा कि इस अभियान में शामिल सभई सुरक्षा अधिकारियों, जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं, बधाई देता हूं. नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी।

जानकारी के मुताबिक अबूझमाड़ क्षेत्र में 40-50 से ज्यादा नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोण्डागांव और बस्तर जिले में तैनात जवानों ने मोर्चा लिया था। माओवादियों के मौजूदगी वाले इलाके की घेराबंदी के बाद एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। बताया जाता है कि इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों की जारी गतिविधियों के बीच सुरक्षा बलों की मौजूदगी की खबर लगते ही, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में आधा दर्जन से ज्यादा वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए है।