
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को बीजापुर जिले में मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के पास से एक .303 राइफल, अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी की खबरें आ रही हैं।
पुलिस के अनुसार, बीजापुर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तभी नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली ढेर हो गए। मुठभेड़ के बाद इलाके में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें नक्सलियों के शव और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए।
अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामान में दैनिक उपयोग की वस्तुएं और विस्फोटक सामग्री भी शामिल है। हालांकि मारे गए नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों का कहना है कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
गौरतलब है कि बीजापुर छत्तीसगढ़ के सबसे नक्सल प्रभावित जिलों में से एक है। यहां अक्सर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। इससे पहले गुरुवार को गरियाबंद जिले में भी बड़ी कार्रवाई हुई थी, जिसमें 10 नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों में एक करोड़ का इनामी सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज और 25 लाख का इनामी प्रमोद उर्फ पांडा शामिल थे।