छत्तीसगढ़ के चिंतलानार इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 कोबरा जवान घायल…

0
34

मलकानगिरी: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो कोबरा जवान घायल हो गए हैं। छत्तीसगढ़ (CG) के सुकमा जिले में मलकानगिरी-सीमा के चिंतलानार इलाके में कोबरा बलों के शिविर पर माओवादियों ने हमला किया है।

माओवादियों ने सीआरपीएफ की 206वीं बटालियन कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) पर गोलीबारी की। लाल विद्रोहियों के हमले के बाद जवानों ने उन पर गोलीबारी की। गोलीबारी में दो जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल ले जाया गया है।