Sukma News: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच नक्सली घायल

0
15

सुकमा। Sukma News: सुकमा जिले से इस वकित की बड़ी खबर सामने आई है। डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना मिली है। दरअसल, जवान कोन्टा इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। इसी वकित नक्सली कमांडर कोसी और मंगडू के मौजूदगी की सूचना मिली थी।

मिली जानकारी के अमुसार बता दे कि कन्हईगुड़ा के पासजवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में चार से पाँच नक्सलियों के घायल होने की खबर भी एसपी ने दी है।