रिपोर्टर – रफीक खान
सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा में बुधवार की सुबह सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जबरदस्त मुठभेड़ हुई | इसमें जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है | बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में दो वर्दीधारी है | घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी. सुंदर राज ने की है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जगरगुंडा थाने से सीआरपीएफ 223 बटालियन और डीआरजी के जवान और नरसपुरम कैंप से कोबरा 201 बटालियन के जवानों संयुक्त टीम को रवाना किया गया। सुबह करीब 6.30 बजे चिंतलनार और जगरगुंड़ा के बीच पूलनपाड़ के जंगलों में पहुंचे थे कि नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की | जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। इसके बाद जवानों ने सर्चिंग में चार नक्सलियों के शव बरामद किए। इनमें दो वर्दी में थे, जबकि दो अन्य ग्रामीण वेशभूषा में थे। मौके से जवानों ने 3 भरमार बंदूक और एक 303 राइफल भी बरामद की है।