छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के औंधी थानाक्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ , जवानों को भारी पड़ता देख भागे नक्सली , मौके से 6 पिट्ठू और दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद

0
10

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शनिवार की सुबह औंधी थाना क्षेत्र के बोगटोला गांव के जंगलों में नक्सलियों की पार्टी की सूचना पर ITBP के जवान और जिला पुलिस बल की पार्टी ऑपरेशन के लिए निकली थी। बोगाटोला के समीप ही पुलिस पार्टी की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई | दोनों तरफ से करीब 15-20 मिनट फायरिंग हुई | इस दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले |

https://youtu.be/K7NGSFXjG50

घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी ने मौके से 6 पिट्ठू और नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद की है | राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ला ने घटना की पुष्टी की है |