Encounter in UP: उत्तर प्रदेश में फिर एनकाउंटर, तीन के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार, जानिए मामला

0
4

रायबरेली : Encounter In UP: यूपी की योगी आदित्य नाथ सरकार का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. गौ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रायबरेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां महराजगंज और एसओजी पुलिस की चार गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हुई है. पुलिस मुठभेड़ में तीन गौ तस्करों को गोली लगी है, जबकि एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद किए हैं.

घटना महराजगंज कोतवाली के मऊ गांव के पास दुसौति मोड़ पर हुई. गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मऊ गांव के जंगल में गौ तस्कर आ सकते हैं. सूचना पर एसओजी व महाराजगंज पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी संदिग्ध स्कार्पियो आती हुई दिखाई पड़ी. पुलिस ने स्कॉर्पियो को रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कार्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और स्कॉर्पियो लेकर भागने लगे. पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया स्कार्पियो सवार चार बदमाश गाड़ी छोड़कर पैदल जंगलों में भाग गए.

इसके बाद पुलिस ने कम्बिंग ऑपरेशन चलाया जिसमें बदमाशों के द्वारा पुलिस के ऊपर फिर फायरिंग की गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में कसीब उर्फ राशिद पुत्र एजाज निवासी ऐश बाग लखनऊ, इमरान पुत्र हमीद, निवासी मोहनगंज अमेठी और लवकुश पुत्र छवि नाथ, निवासी अमावां रायबरेली के पैर में गोली लगी जबकि विनोद गुप्ता पुत्र राम सुमिरन निवासी नजरथपुर, मोहनगंज अमेठी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पकड़े गए तीनों बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा कारतूस, एक स्कॉर्पियो, एक मोटरसाइकिल व एक लोडर गाड़ी बरामद की है. पुलिस ने बदमाशों से बरामद गाड़ियों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है.