सीईओ, जिला पंचायत तनुजा सलाम की अध्य्क्षता में रोजगार कैम्प का आयोजन

0
10

मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव /  तनुजा सलाम, सीईओ, जिला पंचायत की अध्य्क्षता में आज दिनांक 15-07-2020 को जिला पंचायत सभा कक्ष में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर तथा जिला प्रशासन की पहल पर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों से तथा छ.ग. के ही अन्य जिलों से आए प्रवासी श्रमिकों को बुलाया गया तथा जिले में संचालित विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों को भी बुलाकर एक रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विकास खण्डों से लगभग 260 कुशल और अकुशल श्रमिक उपस्थित हुऐ।

रोजगार कैम्प में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार प्रदान किए जाने हेतु जिले में स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों यथा – (1) एबीस एक्सपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड ने कुल 11 हितग्राही, (2) जैन इण्डस्ट्रीज ने कारपेंटर के 03 हितग्राही, वेल्डर के 01 हितग्राही, ड्राईवर के 01 हितग्राही तथा (3) रिची राईस मिल ने कुल 12 श्रमिकों को अर्थात् कुल 28 लोगों को उनकी रूचि के रोजगार हेतु प्रथम दृष्टिया चिन्हांकित कर लिया है, साथ ही ग्रामीण अंचलों में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए बैंक से सहायता/लोन प्राप्त कर कुल 24 प्रवासी श्रमिकों द्वारा स्वरोजगार करने की इच्छा जताई गई, जिसके लिए खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा निर्माण एवं सेवा इकाई के संबंध में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु शासन द्वारा अनुदान अधिकतम 35 प्रतिशत की छूट प्रदाय की जाती है, अतएव खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा स्वरोजगार हेतु 24 श्रमिकों को चिन्हांकित किया गया। इस प्रकार आज के रोजगार कैम्प में कुल 52 प्रवासी श्रमिको को लाभान्वित करने हेतु चिन्हांकित किया गया।

इस कैम्प में  दिलीप कुमार कुर्रे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी,  राकेश ठाकुर, प्रबंधक, खादी एवं ग्रामोद्योग राजनांदगांव,  नितिन हिरवानी, सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण, राजनांदगांव व उद्योग विभाग के अधिकारी , जे.के. मेश्राम व प्रबंधक श्री वर्गीस जी, प्रदीप कुमार सहारे, सहायक परियोजना अधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत आदि उपस्थित रहे।