Site icon News Today Chhattisgarh

तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी ने अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, मृतक के परिजनों ने जिम्मेदार अधिकारीयों पर की कार्रवाई की मांग

गरियाबंद / छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक ने अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली | मरने से पहले उसे एक सुसाइट नोट भी छोड़ा है , जिसमे प्रताड़ना की पूरी दास्तां लिखते हुए बताया कि वो अब मानसिक प्रताड़ना से हार गया है | घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों ने भारी आक्रोश है | उन्होंने जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होते तक शव को फंदे से नहीं उतारने की मांग की है |

ये भी पढ़े : दर्दनाक हादसा : NCP नेता संजय शिंदे की गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, जिंदा जले

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवभोग तहसील कार्यालय में सहायक लिपिक ग्रेड 3 पर पदस्थ 25 वर्षीय शुभम पात्र ने गुरुवार को अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली | काफी देर तक जब वो कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसके परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस व तहसील को दी | मौके पर पहुंची पुलिस तहसीलदार की उपस्थिति में कमरे का दरवाजा तोड़ा | अंदर कमरे में शव पंखे पर लटका मिला, पास के बिस्तर में सुसाइड नोट भी लिखा हुआ था | इसमें लिपिक ने तहसील में पदस्थ जिम्मेदारों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है | फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है |

Exit mobile version