बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ सरकार के आपातकालीन सेवा के लिए सिंगल हेल्पलाइन नंबर जारी करने के बाद जब भी आपको मदद की जरूरत हो, आप खतरे में हों या कोई गंभीर रूप से घायल हो गया हो, तो तुरंत 112 नंबर डायल करते है। इसके अलावा अगर आपके सामने मारपीट, हत्या, डकैती या हंगामे जैसे गंभीर क्राइम हो रहे हों, तो भी आप 112 पर डायल कर सकते हैं। परन्तु कुछ मनचले इस हेल्पलाइन नम्बर को अपने टाइम—पास का जरिया समझ लिया था।
ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार का है। जहां हेल्पलाइन नंबर डायल 112 में एक शख्स लगातार फ़ोन करके अपशब्द का प्रयोग करता था। पूरा मामला धरसीवां इलाके का बताया जा रहा है। मामले में कमल नारायण रात्रे उर्फ कैलाश उम्र 30 साल ग्राम मरौद थाना धरसींवा जिला रायपुर के द्वारा शासन द्वारा आम नागरिकों के लिये जारी हेल्पलाईन नंबर डायल 112 में परेशान करने के लिये जान बुझकर बार बार फोन लगाकर अश्लील शब्द का उपयोग कर आपातकालीन सेवा 112 के कर्मचारियों को परेशां करता था।
मामले की शिकायत के बाद जांच की गई और आपातकालीन सेवा डायल 112 में अशलल अपशब्द कहने वाले को बीते दिनों पतासाजी किया गया। जिसके बाद जाँच में पाया गया कि कमल नारायण रात्रे यह सब हरकत करता था जिसके बाद आरोपी की तलाश कर मौके पर आवश्यक समझाईश दिया गया साथ ही निकट भविष्य में इस प्रकार की घटना की दुबारा नहीं करने के लिये अनावेदक को धारा 151 के तहत गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया।