
रायपुर | स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है । रायपुर एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया है । बताया जा रहा है कि एक यात्री को हार्ट अटैक आने के बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई । उसके बाद यात्री को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया । जानकारी के मुताबिक विमान मुंबई से गुवाहाटी जा रहा था । यात्री का नाम जितेंद्र शिंदे बताया जा रहा है । जानकारी फ्लाइट छत्तीसगढ़ के एयर स्पेश के उपर था | जिसके बाद बाद तत्काल रायपुर ATC से संपर्क किया गया, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन दी गयी । फिलहाल यात्री को इमरजेंसी लैंडिंग के बाद रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।