Sunday, September 22, 2024
HomeEntertainmentEmergency: 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी कंगना की 'इमरजेंसी', हाईकोर्ट का...

Emergency: 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी कंगना की ‘इमरजेंसी’, हाईकोर्ट का सीबीएफसी को निर्देश देने से इनकार…

अभिनेत्री व बीजेपी सांसद कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर संकट मंडराया हुआ है। इस फिल्म को 6 सितंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन सर्टिफिकेट न मिलने के चलते इसकी रिलीज पर रोक लग गई है। साथ ही एक तबका फिल्म के विरोध में सड़कों पर उतर आया है। एक तरफ कंगना रनौत फिल्म की रिलीज के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रही हैं। वहीं, इस फिल्म की सह-निर्माता कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की, जिस पर आज बुधवार को सुनवाई हुई है।

निर्माता कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज बुधवार को कहा कि फिल्म की रिलीज में एक हफ्ते की देरी से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। कोर्ट फिल्म की सह-निर्माता कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से सेंसर सर्टिफिकेट की भौतिक प्रति मांगी गई थी, जिससे की फिल्म को तय तारीख 6 सितंबर को रिलीज किया जा सके।

जस्टिस बी पी कोलाबावाला और फिरदौस पी पूनीवाला की बेंच ने कहा, ‘हम याचिका का निपटारा नहीं करेंगे। लेकिन उन्हें (सीबीएफसी) एमपी हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार (तीन दिनों में) आपत्तियों की जांच करने दें। अगर फिल्म की रिलीज में एक हफ्ते की देरी होती है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है’।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ देश में लगे आपातकाल पर आधारित है। इसमें कंगना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में न सिर्फ कंगना ने अभिनय किया है, बल्कि निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही संभाली है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पहले भी कई बार टल चुकी है। अब इस बार सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिल पाने के चलते फिल्म की रिलीज पर संकट के बादल छाए हुए हैं।

Bureau Report
Bureau Reporthttp://www.newstodaycg.com
PUBLISHER/DIRECTOR/EDITOR – SUNIL NAMDEO, ADDERESS – NEAR SHWETA SCHOOL,NEW RAJENDRA NAGAR , RAIPUR CG 492001 , MOBILE NO.- 9993938461
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img