Site icon News Today Chhattisgarh

शर्मनाक.. कोरोना संक्रमण के भय से एम्स की महिला डॉक्टर को घर खाली करने का अल्टीमेटम, वर्ना सोसाइटी पदाधिकारी ने दी दुष्कर्म की धमकी, पुलिस में शिकायत

ओडिशा वेब डेस्क / देश में कोरोना के संक्रमण के सामने आने के बाद डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ को नई परेशानियां झेलनी पड़ रही है | कोरोना और दूसरी बिमारियों के मरीजों की देखभाल के बाद जब वे घरों का रुख कर रहे है तो मकान मालिकों की घर खाली करने की धमकियाँ मिल रही है | ना – नुकूर करने पर महिला डॉक्टरों को तो बलात्कार करने की चेतावनी मिल रही है | डरी सहमी डॉक्टर मकान  मालिकों के रुख से हैरत में है | उधर मकान मालिक बेतुका तर्क कर रहे है | उन्हें अंदेशा है कि मेडिकल स्टाफ से उन्हें संक्रमण फ़ैल सकता है |

ताजा मामला छत्तीसगढ़ से सटे ओडिशा का है | राजधानी भुवनेश्वर में बेहद शर्मनाक वाकया सामने आया है। संक्रमण फैलने के डर के चलते एक महिला डॉक्टर को घर खाली न करने पर दुष्कर्म की धमकी दी गई है। भुवनेश्वर एम्स की यह महिला डॉक्टर कोरोना के मरीजों का इलाज कर रही है। पुलिस में दी रिपोर्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि वह जिस सोसायटी में रहती है, उसका एक पदाधिकारी संक्रमण की आशंका जताते हुए उस पर फ्लैट खाली करने का दबाव बना रहा है। ऐसा नहीं करने पर दुष्कर्म की धमकी दी। हालांकि, सोसायटी ने भी महिला डॉक्टर और उनके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव का एक और मरीज आया सामने ,राज्य में संख्या हुई 8 , हाल ही में लंदन से लौटा था शख्स

Exit mobile version