शर्मनाक : शादीशुदा महिला और उसके परिचित शख्स का निकाला गया जुलूस, मुंह किया गया काला, समाज के ठेकेदारों ने प्रेमी का आरोप लगाकर इस महिला और पुरुष को सरेराह किया बेईज्जत ,  वीडियो सामने आने के बाद एक्शन में पुलिस , मानव अधिकार आयोग ले संज्ञान , देखे वीडियों  

0
26

आगरा / किसी भी महिला का किसी पुरुष के साथ बातचीत करना या फिर उसके साथ वक्त गुजारना , उठना बैठना समाज के ठेकेदारों को रास नहीं आता | वे बदचलन या अवैध संबंधों का आरोप लगाकर ऐसी महिलाओं को बेईज्जत करने से पीछे नहीं रहते | यही नहीं उनके इस कृत्य में स्थानीय लोग भी शामिल हो जाते है | वही पढ़े लिखे लोग मूक दर्शक बनकर तमाशबीन की भूमिका अदा करते है | उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है |  यहां एक गांव में लोगों ने शादीशुदा महिला और उसके साथी को सरेआम जूते-चप्पल की माला पहनाकर और मुंह काला करके सड़कों में घुमाया | 

आगरा में इस शादीशुदा महिला पर कई आपत्तिजनक आरोप लगाए गए | उसके परिचित शख्स को प्रेमी बताकर दोनों को सबके सामने मारा पीटा गया | ग्रामीणों ने दोनों का जुलूस निकाला | इस दौरान लोग इन दोनों के सिर पर चप्पल भी मार रहे थे | जो भी इस घटना के बारे में जान रहा है, वो हैरान था लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की | 

https://twitter.com/sachingupta787/status/1357754865741516801?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1357754865741516801%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2Faffair-of-married-woman-procession-with-boyfriend-blackened-face-police-came-into-action-after-this-video-783204


ये घटना आगरा के जाखा गांव में शुक्रवार को हुई | शादीशुदा महिला और उसके परिचित की बस इतनी गलती थी कि वो एक-दूसरे से अक्सर मिलते थे | लोगों ने इसे अवैध संबंधों का हवाला देते हुए इन दोंनों को जुलूस निकाला | मामले का वीडियों वायरल होने के बाद आगरा पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है | अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है |  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत धारा 509 और धारा 323 के तहत केस दर्ज किया है |