शर्मनाक : वीडियों कॉल पर हो रही थी सरकारी मीटिंग, कैमरे पर शारीरिक संबंध बनाते दिखा कपल, वीडियो वायरल

0
14

नई दिल्ली / कोरोना काल में अब सबकुछ ऑनलाइन हो गया है। क्लास, मीटिंग्स ऑनलाइन अब सबकुछ वीडियो कॉल के जरिए हो रही है। भारत समेत तमात देशों में लोग महत्वपूर्ण कार्यों के लिए ऑनलाइन एक दूसरे के साथ जुड़ रहे है |

लेकिन इस बीच ब्राजील में उस समय शर्मनाक स्थिति पैदा हो गई जब एक कपल जूम एप पर वीडियों मीटिंग के दौरान सेक्स करते हुए लाइव हो गया | घटना रियो डी जनेरियो परिषद की बैठक के दौरान हुई | इस कपल ने अपने लैपटॉप का कैमरा बंद नहीं किया था | जिससे यह यह पूरी घटना लाइव हो गई |

शहर की परिषद की बैठक में कोरोना संकट को देखते हुए छात्रों को खाने के गारंटी पर चर्चा हो रही थी | सुबह 10 बजे शुरू हुई बैठक में शहर के कई अहम लोग मौजूद थे। तभी एक सदस्य ने बैठक को छोड़ दिया, लेकिन कैमरे को ऑफ करना भूलकर वह अपनी पार्टनर के साथ संबंध बनाने लगा।

बैठक में मौजूद पार्षदों ने इस नजारे को देखा तो सीन को नोटिस किया लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया और अपनी मीटिंग जारी रखी। बैठक बिना रुके अगले चार घंटे तक चलती रही।

बैठक में मौजूद लोगों के मुताबिक उन्होंने यह सब होते हुए देखा, इसके बाद तुरंत ऑडियो और वीडियो कंट्रोल करने वाली टीम ने फीड को ऑफ कर दिया।

फ़िलहाल यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना में शामिल शख्स के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई या नहीं | पूरी घटना अब सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है |

ये भी पढ़े : लेडी डॉक्टर ने किया क़त्ल, पहले दो बच्चे और पति को उतारा मौत के घाट फिर की खुदकुशी, मौके से सुसाइड नोट और क़त्ल की गवाही