शर्मनाक :उत्तर प्रदेश के सीतापुर में महिला को बंधक बनाकर पिता-पुत्र ने गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम, जिंदा जलाने का भी किया प्रयास,आरोपी बाप- बेटा पुलिस हिरासत में 

0
12

सीतापुर / उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है |  हैवानों का जब गैंगरेप के बाद मन भर गया तो उन्होंने साक्ष्यों को मिटाने के उद्देश्य से महिला को जिंदा जलाने का भी प्रयास किया |  हैवानों के चंगुल से छूटकर किसी तरह महिला बाहर आई और स्थानीय लोगों को आपबीती बताई | स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को देकर महिला को सीएचसी में भर्ती कराय | डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं | पुलिस ने मामले पर पर्दा डालने के लिए कई घण्टों तक मीडिया को घटनास्थल और हॉस्पिटल से दूर रखा और बाद में लीपापोती करते हुए बयान जारी किया है|

  पुलिस का कहना हैं कि महिला से दुष्कर्म की बात सामने आयी है और आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही हैं | घटना मिश्रिख/नैमिषारण्य कोतवाली क्षेत्र की है |  यहां की एक महिला को कस्बे के हैवानों पिता-पुत्र ने घर में बंधक बनाकर पहले तो गैंगरेप किया फिर जब मन भर गया तो उसके शरीर को आग के हवाले कर दिया |  स्थानीय लोगों के मुताबिक,बीती रात इस महिला को पिता-पुत्र उठाकर ले गए और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया | 

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आज दोपहर जब महिला हैवानों के चंगुल से छूटकर कस्बे में पहुंची तो उसने आपबीती बतायी तो स्थानीय महिलाओं ने उसे कपड़े भी दिए |  स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना डायल 112 पर देकर महिला को सीएचसी में भर्ती कराया | घटना की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को मिलते ही वह मामले को दबाने और छुपाने में जुट गए, जिसके चलते पुलिस ने सीएचसी को छावनी बना दिया और मीडिया को अंदर जाने पर रोक लगा दी | 

ये भी पढ़े : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर , IPL 2021 के आयोजन के लिये भारत में ही चार-पांच स्थलों पर विचार कर रहा है BCCI , जल्द जारी होगा पूरा  शेड्यूल

डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सीएचसी में तैनात डॉक्टर का कहना हैं कि महिला 30% जली हुयी है |  वह अपने साथ रेप होने की भी बात कह रही है |  पुलिस ने मामले में आरोपित पिता पुत्र को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले को कई घण्टों तक छुपाने के बाद एसपी ने मामले पर बयान जारी करते हुए महिला को मानसिक रोगी बताया |  पुलिस का कहना हैं कि मामले की अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन की जा रही है |  महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है |