शर्मनाक : 10 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पिता गिरफ्तार, पत्नी ने दर्ज करवाई एफआईआर

0
9

मुंबई / मुंबई पुलिस ने एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोप में उसके 34 वर्षीय पिता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी ने ही एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले के हर एक एंगल को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।मुंबई के बांगुरनगर पुलिस स्टेशन को दी गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि सोमवार को वह सब्जियां खरीदने के लिए बाहर गई थी, जबकि उसकी बेटी अपने पिता के साथ घर में अकेली थी।

ये भी पढ़े : बाइक से गांजा तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार, अन्य साथी हुए फरार, युवक के पास से 5 किलो गांजा बरामद

जब वह घर लौटी तो उसने बेटी से रोने की वजह पूछी तो बच्ची ने अपने पिता की हरकतों का खुलासा किया। बच्ची ने बताया कि उसके पिता न सिर्फ उसके साथ अश्लील हरकत की बलकि विरोध करने पर उसकी पिटाई की और इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद मां अपनी बच्ची के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। बच्ची की मां ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने स्थिति का फायदा उठाया और बच्ची के साथ छेड़छाड़ की है। उसने उसके साथ मारपीट की और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बच्ची से अश्लील हरकत, मारपीट, धमकाने के आरोप में आईपीसी की धारा 354, 354 डी, 504, 506 के साथ बाल यौन उत्पीड़न रोकथाम कानून पाक्सो की धारा 8 और 10 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया। महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बांगुरनगर पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।