Elon Musk:एलन मस्क की टेबल-कुर्सी, TV फ्रीज की ऑन लाइन सेल, ट्विटर खरीदने के बाद गले पड़ी मुसीबत…

0
13

दिल्ली: एलन मस्क के गले मुसीबत पड़ गई है। इसके चलते वे भारी भरकम नुकसान के दौर से गुजर रहे हैं। नौबत सामान बेचने की आ गई है। इसे आप भी खरीद सकते है। दरअसल,अब ट्विटर ऑफिस के सामानों को बेचने के लिए ऑनलाइन सेल आयोजित की है।इस नीलामी में मस्क ट्विटर से जुड़ी कई यादगार चीजों को बेच रहे हैं।  

ट्विटर खरीदने से पूर्व फिर बाद में कभी दुनिया के सबसे अमीर रहे शख्स एलन मस्क की चर्चा गांव-गांव में हो रही है। लेकिन ट्विटर खरीदने के बाद मस्क भारी नुकसान के दौर से गुजर रहे हैं। हालत ऐसी है कि कि वह ट्विटर ऑफिस और प्लेन का किराया भी नहीं दे पा रहे हैं।

इस कारण ट्विटर ऑफिस में मौजूद सामानों को बेचने तक की नौबत आ चुकी है। ​ट्विटर ऑफिस से कुल 631 सामानों की नीलामी की जा रही है। हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स की ओर से यह नीलामी 27 घंटे के लिए ऑनलाइन रहेगी ।  

बताते है कि कभी 340 ​अरब डॉलर की संपत्ति रखने वाले एलन मस्क का गुजरा साल अच्छा नहीं रहा है। मस्क को 200 डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था। वहीं अब ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद एलन मस्क की मुश्किलें और बढ़ गईं। ट्विटर के नुकसान से उबरने के लिए एलन मस्क ने पहले कर्मचारियों की छंटनी भी की। फिर सुविधाओं में कटौती भी की थी और अब सामानों की नीलामी करके खर्चों को मैनेज करने का नया फार्मूला ढूंढा हैं।  

जानकारी के मुताबिक,ट्विटर अपने सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय से सामानों की बिक्री के लिए नीलामी आयोजित कर रहा है। 27 घंटे की इस नीलामी को हेरिटेज ग्लोबल पार्टनर्स इंक द्वारा आयोजित की जा रही है। इसमें व्हाइट बोर्ड, डेस्क टेबल, कुर्सी, KN95 के 100 से ज्यादा बाक्स, डिजाइनर कुर्सी, कॉफी मशीन, iMacs, स्टेशनरी बाइक स्टेशन और उपकरणों का चार्ज करने के मशीन आदि वस्तुएं शामिल हैं।