
Elli AvrRam का नाम आज बॉलीवुड में खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज़ की लिस्ट में शुमार है। 29 जुलाई 1990 को स्वीडन के स्टॉकहोम में जन्मीं एली स्वीडिश-ग्रीक मूल की हैं और बचपन से ही डांस और एक्टिंग की दीवानी थीं। उन्होंने 14 साल की उम्र में शाहरुख खान की ‘देवदास’ देखी और तभी बॉलीवुड में करियर बनाने का सपना देखा।
मुंबई आने के बाद हिंदी भाषा की कठिनाइयों को पार कर एली ने 2013 में मनीष पॉल के साथ फिल्म ‘मिकी वायरस’ से डेब्यू किया। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास न कर सकी, लेकिन एली की मासूमियत दर्शकों को पसंद आई। इसी साल वह ‘बिग बॉस 7’ में नजर आईं, जहां सलमान खान संग उनकी केमिस्ट्री ने काफी चर्चा बटोरी।
Elli AvrRam एक ट्रेंड बेली डांसर भी हैं। उन्होंने ‘किस किसको प्यार करूं’ और ‘पोस्टर बॉयज’ में अपने डांस का जलवा दिखाया। फिटनेस को लेकर भी वे खासा सजग हैं और डेली डांस और हेल्दी डाइट को अपनी खूबसूरती का राज मानती हैं।
हाल ही में यूट्यूबर आशीष चंचलानी के साथ उनकी तस्वीरों ने डेटिंग की अफवाहें उड़ाईं, जो बाद में एक म्यूजिक वीडियो प्रमोशन निकला।