ढोल मंजीरों की थाप पर जमकर थिरका हाथी , देखे वीडियों 

0
13

वायरल डेस्क / जब झूमकर नाचा हाथी , महाराष्ट्र के सेगांव में स्थित धूनी वाले बाबा के मंदिर में भजन-कीर्तन में जुटे भक्त उस समय हैरत में पड़ गए जब एक हाथी भाव विभोर होकर नाचने लगा | इस हाथी को उसका महावत सजा-धजाकर लाया था | हाथी ने पहले मंदिर के पुजारी को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया | इसके बाद भजन कीर्तन में डूब गया | आमतौर पर शोरगुल सुनकर हाथी भाग खड़े होते है या फिर विचलित हो जाते है | लेकिन यह हाथी ढोल मंजीरों की थाप पर खूब थिरका | देखिये इस वायरल वीडियों को |  

https://youtu.be/3tbpr4pwcRc