भारी भरकम शरीर लिए  दोनों टांग उठा कर “उर्ध्व हस्तामान”योग करने लगा हाथी, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, देखे वीडियों 

0
8

वायरल वीडियो / अक्सर हाथियों की कई वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल होती रहती हैं। कभी वीडियो में वह भारी भरकम शरीर लिए उत्पात मचाते हुए दिखते हैं तो कभी क्यूट और मजेदार अभिनय करते नजर आते हैं। फिर ऐसी ही एक वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में एक हाथी बहुत ही शांति के साथ दो पैरों पर खड़ा होकर योगा करते नजर आ रहा है। वीडियो बहुत ही मजेदार है, और हाथी को दोनों पैरों पर योगा करते देखना एक अलग अनुभव है। आपने शायद ही कभी किसी हाथी को इससे पहले योगा करते हुए देखा हो। वीडियो में हाथी दोनों पैरों को उठाकर एकदम सीधा खड़ा हो गया है। उसकी मुद्रा कुछ देर के लिए एक ध्यानी जैसी लग रही है।

हाथी द्वारा किए जा रहे इस योग की वीडियो आई.एफ.एस अफसर सुसांत नंदा ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “उर्ध्व हस्तामन”। आपको बता दें कि “उर्ध्व हस्तामान” योग का एक प्रकार है, जिसमें एड़ी को ऊपर नहीं उठाते सिर्फ हथेलियों के सहारे शरीर को ऊपर की ओर खींचते हैं। वीडियो में हाथी यही आसान करते हुए दिख रहा है। वीडियो को अब तक 7 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इंटरनेट पर यह वीडियो खूब सुर्खियां, लाइक्स और कमेंट बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर लोग हाथी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

ये भी पढ़े : हैरतअंगेज कारनामे : दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों की गिनती में आने वाला यह शख्‍स घोड़े पर बैठकर नहीं बल्कि उसे कंधे पर उठाकर चलता है, एक हाथ से कर लेता है कई कारनामे, देखे वीडियो