भरतपुर| इस वित्तीय वर्ष का आखरी महीना सिर पर हैं| तमाम सरकारी विभाग अपने आय-व्यय का ब्यौरा तैयार कर रहें हैं| अफसरों पर बिलों का भुगतान सुनिश्चित करने की जवाबदारी भी हैं| ऐसे में बिजली बिलों के भुगतान को लेकर सरकारी अमला एक गांव पहुँचा था| उनके आने की खबर जब किसानों को मिली तो उनके होश उड़ गए| लेकिन उन्होंने बिलों की अदायगी से बचने के लिए फ़ौरन एक नया नुस्खा खोज निकाला|
बिजली विभाग के कर्मी तमाम ग्रामीणों के घरों में लगे बिजली मीटर और बिलों के भुगतान की पड़ताल में जुटे थे की उनके सिर पर खतरा मंडराने लगा| यह खतरा बिजली करंट का नही बल्कि काली माँ के श्राप का था| एक महिला के शारीर में काली माता प्रकट हुई| माता जी ने बिजली बिलों के भुगतान की मांग कर रहे कर्मियों को जमकर फटकार लगाई| फिर उन्हें हमेशा के लिए अँधा करने का श्राप देने की चेतावनी दी गई| काली माँ का रौद रूप देखकर बिजली विभाग के कर्मियों के हाथ-पांव फुल गए| उन्होंने मौके से भाग निकालने में ही अपनी भलाई समझी| घटना राजस्थान के भरतपुर की हैं|
जानिए पूरा मामला
दरअसल ये मामला भरतपुर के बयाना थाना इलाके हैं| यहां वसूली करने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी एक महिला पर आईं देवी से डरकर भाग गए। जानकारी के मुताबिक बयाना तहसील के गांव वैसोरा के लोगों ने घरेलू कनेक्शन का बिल लम्बे समय से जमा नहीं किया था। जिसको लेकर बीते सोमवार को बिजली बिल वसूली करने के लिए एक टीम यहां पहुंची थी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा की वह बिल जमा नहीं करेंगे तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस दौरान एक महिला सिर हिलाते हुए जमीन पर बैठ गई और वह अलग-अलग तरह से आसन करने लगी।
महिला की हरकतों को देख कर्मचारी खौफ में आ गए| और महिला खुद को मां काली का रूप भी बताने लगी। महिला ने बिजली कर्मचारियों से कहा कि अगर वह कार्रवाई करेंगे तो वह श्राप देकर उन्हें हमेशा के लिए अंधा कर देगी। ग्रामीणों ने डरे हुए कर्मचारियों को बताया की महिला को दैवीय शक्तियां मिली हुंई हैं, इस समय उसमें काली मां की शक्ति आ गई है। इस दौरान कई लोग महिला के पैर छूकर आशीर्वाद भी लेने लगे।
मामले की जानकारी मिलते ही गांव के पूर्व सरपंच इंद्रभान सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली कर्मचारियों से कहा कि ग्रामीण 10 दिन में बकाया बिल जमा कर देंगे। पूर्व सरपंच के इस आश्वासन के बाद कर्मचारी बिना कार्रवाई के वापस लौट गए। उनके जाने के कुछ देर बाद महिला भी सामान्य हो गई।