CG News : इस जिले में 4 घंटे रहेगी बिजली बंद, नागरिकों को करना पड़ सकता है परेशानी का सामना, जाने……

0
23

बिलासपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर शहर के नेहरू नगर सब स्टेशन में आज बिजली 4 घंटे बंद रहेगी। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। बता दूं कि मेंटनेंस और निर्माण का काम होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। शहर के अमेरी चौक, शांति नगर, मंगला चौक, गंगानगर, पारिजात कॉलोनी, एक्सटेंशन, श्रीराम विहार,पत्रकार कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी।