
रायगढ़। दीपावली से पहले बिजली विभाग ने शहर में मेंटेनेंस कार्य शुरू कर दिया है। इसी वजह से आज यानी 15 अक्टूबर को रायगढ़ शहर के कई हिस्सों में 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह बिजली कटौती रहेगी। इस दौरान कोतरा रोड 132 KV उपकेंद्र का आवश्यक रखरखाव और तकनीकी सुधार कार्य किया जाएगा।
बिजली कटौती से जज बंगला, कलेक्टर बंगला, कोतरा रोड थाना चौक, विकास नगर गली नंबर 1, 2, 3, दशरथ पान ठेला, बुढ़ी माई मंदिर क्षेत्र, सुल्तानिया कॉलोनी, देवघर हाइट्स, और गुरुशरण विला क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसके अलावा सीएसईबी कॉलोनी, क्षेत्रीय भंडार, अटल आवास, गोकुलधाम, राजीव नगर गली नंबर 2 और 3, मधुबन बिल्डिंग, बावली कुआं क्षेत्र, सिटी हॉस्पिटल, घड़ी चौक और रामलीला मैदान की बिजली सप्लाई भी बाधित होगी।
वहीं दूसरी ओर, CSEB कॉलोनी सुभाष नगर, रूकमणि विहार कॉलोनी, सावित्री नगर, मोदीपारा, सोनिया नगर, रेलवे कॉलोनी, रेलवे बंगला पारा, गजानंदपुरम कॉलोनी, जी हाइट, गबेल कॉलोनी, नेक्सा सर्विस सेंटर, कोतरा रोड बाईपास एरिया, कलमीडीपा पारा, और गोरखा हाई स्कूल क्षेत्र में भी बिजली सप्लाई 4 घंटे तक नहीं रहेगी।
बिजली विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान जरूरी काम पहले निपटा लें और उपकरणों को सुरक्षित रखें। विभाग का कहना है कि यह रायगढ़ बिजली कटौती आवश्यक सुधार कार्यों के लिए की जा रही है ताकि दीपावली के दौरान बिजली आपूर्ति सुचारू और स्थिर बनी रहे।