Site icon News Today Chhattisgarh

मुख्यमंत्री की सराहनीय पहल , लाखो उपभोक्ताओं का बिजली बिल होगा माफ

भोपाल :मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा के सदन में बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि मध्य प्रदेश के 88 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ किया जाएगा, मुख्यमंत्री सोमवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना वक्तव्य दे रहे थे, उसी दौरान उन्होंने यह बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के समय में आए बिजली बिलों को माफ किया जाएगा. कोविड काल के दौरान आए 88 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ किए जाएंगे. इसकी राशि करीब 6,400 करोड़ रुपए होगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि जिन लोगों ने इस दौरान बिजली बिल जमा कर दिए हैं उनकी राशि को आने वाले बिलों में समायोजित कर दी जायेगा

उन्होंने कहा कि ’48 लाख उपभोक्ताओं ने समाधान योजना के अंतर्गत 189 करोड़ रुपए का बिजली बिल जमा किया था. अब वह यह महसूस ना करें कि हम तो ठगे गए अब हमारा क्या होगा. इसलिए मैं आज यह फैसला भी कर रहा हूं कि उन्होंने जितने पैसे जमा किए हैं वह आगे बिजली के बिलों में समायोजित कर लिए जाएंगे.

Exit mobile version