यूपी | बागपत जिले में एक बल्ब वाली झोपड़ी में रहने वाले शख्स का 46 लाख रुपये का बिजली का बिल आया । बिजली बिल की इतनी अधिक राशि देखकर शख्स के मानो पैरों तले जमीन खिसक गई । यही नहीं बिजली विभाग ने उसकी झोपड़ी का पॉवर कनेक्शन भी काट दिया । जब इस मुद्दे पर बवाल उठा तो इसे ‘लिखने में हुई गलती’ कहकर मुद्दे हो टाल दिया गया | साथ ही एक क्लर्क को भी ससपेंड कर दिया गया | अब एसडीओ को एक नोटिस भेजा गया है | जिसमें उनसे सफ़ाई देने को कहा गया है |
मामला बागपत के बरनावां गांव का है । एक बल्ब वाली झोपड़ी में गुजर-बसर करने वाले दैनिक मजदूर यशपाल को अपना बिजली का बिल देखकर झटका लगा । यशपाल ने बताया दो साल पहले मैनें प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन लिया था | उसमें मुझे एक किलो वॉट की बिजली मुफ़्त मिलती थी | पर जब मेरे घर पर 46 लाख का बिल आया तो मैं घबरा गया | मैं बिजली विभाग गया, वहां अधिकारियों से मिला | पर इस पर कोई कारवाई नहीं हुई | उल्टा उन्होंने मेरे बिजली का कनेक्शन ही काट दिया | जब ये बात ऊपर तक पहुंची तब जाकर 8 नवंबर को कनेक्शन जोड़ा गया | बिजली विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि क्लर्क देवेंद्र सिंह को ससपेंड कर दिया गया है | वो बिलिंग का काम देखते थे, हमनें एसडीओ को नोटिस भेज दिया है | वो बताएंगे कि ऐसा कैसे हुआ |
बतादें कि यह कोई पहला मामला नहीं है | इससे पहले भी कई बार ऐसे मोटे-मोटे बिजली के बिल भेजे गए हैं | कुछ महीने पहले पहले उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाले एक आदमी के घर 100 करोड़ बिजली का बिल गया |