Electric Vehicle Challan: इलेक्ट्रिक गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान! चुन-चुनकर पुलिस कर रही चालान

0
108

Electric Vehicle Challan: अगर आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. ट्रैफिक पुलिस पकड़-पकड़कर चालान कर रही है. अगर आपने नियम का पालन नहीं किया तो मोटा चालान या फिर कोर्ट के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. मुंबई में ट्रैफिक पुलिस ने तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाकर 290 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जब्त की हैं और इन दोपहिया वाहन चलाने वाले 221 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने 9 से 11 अगस्त तक सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने और स्वयं एवं दूसरों के जीवन को खतरे में डालने वाले ई-मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 1,176 ई-मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से 1.63 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में महानगर में नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-मोटरसाइकिल चालकों की संख्या बढ़ गई है. अभियान का उद्देश्य अनियंत्रित और नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-मोटरसाइकिल चालकों को रोकना है. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 221 ई-मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए.

तीन दिन में 290 ई-मोटरसाइकिल जब्त की गईं. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा गलत दिशा में ई-बाइक चलाने पर 272 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, यातायात ‘सिग्नल’ तोड़ने पर 491 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और ‘नो एंट्री’ क्षेत्र में वाहन चलाने पर 252 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल कुंभारे ने मुंबई के लोगों से ई-मोटरसाइकिल चालकों या ऐसे वाहनों का उपयोग करने वाले खाद्य, किराना डिलीवरी कर्मियों द्वारा नियमों के उल्लंघन की सूचना पुलिस अधिकारियों को देने की अपील की है.