Electric Plane: बाजार में आ रहा इलेक्ट्रिक प्लेन, खरीदना सस्ता और आसान , EMI की सुविधा

0
23

दिल्ली : अब बाजार में इलेक्ट्रिक प्लेन आने वाला है | दिलचस्प बात यह है की यह बेहद सस्ता और आसमान में क्रान्ति लाने वाला है | इसके सफलतापूर्वक उड़ान भरने के बाद बाजार में लाने की तैयारी शुरू हो गई है | बताया जा रहा है कि लोगों का हवाई जहाज खरीदने का सपना साकार करने के लिए कंपनी ने EMI का भी बंदोबस्त किया है | ताकि लोग आसानी से इसे खरीद सके | इलेक्ट्रिक से चलने वाली अभी तक मोटर -बाइक और कार बाजार में उपलब्ध है | लेकिन अभी तक हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं थे | इस विमान के आ जाने से आसमान में ट्रेफिक बढ़ने के आसार है | 

जीरो एमिशन वाले इस विमान ने 3500 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरी। ये उड़ान आठ मिनट की रही। इलेक्ट्रिक विमान एलिस की अधिकतम क्रूज स्पीड 250 समुद्री मील या 287 मील प्रति घंटा है। परंपरागत विमानों में से एक बोइंग 737 की अधिकतम क्रूज स्पीड 588 मील प्रति घंटा है। एविएशन नाम की कंपनी ने इलेक्ट्रिक विमान का प्रोटोटाइप बनाया है। कंपनी इजरायल की है। विमान की टेस्ट उड़ान अमेरिका के वॉशिंगटन ग्रांट कंट्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान में 640 किलो वॉट की मोटर को ईवी कार या फोन जैसी बैटरी तकनीक से चार्ज किया जा सकता है। 30 मिनट की चार्जिंग के बाद नौ यात्रियों को लेकर यह विमान एक से दो घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम होगा। इसमें परंपरागत विमानों की तर्ज पर इंजन भी लगा है | ताकि चार्जिंग ख़तम होने पर उसे एविएशन फ्यूल से चलाया जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अगले कुछ महीनो में विमान की डिलीवरी देना शुरू कर सकती है।

डिलीवरी से पहले कंपनी टेस्ट उड़ान की जानकारी का उपयोग कर विमान को और बेहतर करने की कोशिश कर रही है | खासबात यह है कि जहाँ आम विमान उड़ान के दौरान फ्यूल का उपयोग कर आसमान में प्रदूषण फैलाते है | वही इलेक्ट्रिक विमान बिजली से चार्ज होने के बाद धुंआ नहीं छोड़ता , जिससे प्रदूषण नहीं होता।