रायपुर। Electric Buses In Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें (Electric Bus) दिखाई देंगी। नगर निगम ने इन बसों के संचालन के लिए बस ऑपरेटर तय करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। नगर निगम रायपुर में 60 इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाएगा। इलेक्ट्रिक बसों के लिए रूट व स्टॉपेज का निर्धारण भी किया जा रहा है। बसों के ट्रायल के बाद किराया तय होगा।
सिर्फ 10 ही बसों पर 12 करोड़ रुपए खर्च
केंद्रीय अनुदान से मिली 100 सिटी बस को रायपुर नगर निगम ट्रांसपोर्ट लिमिटेड रॉयल्टी बेस पर चलाया थाए लेकिन इस बार सिर्फ 10 ही बसों पर 12 करोड़ रुपए खर्च करके शेष 50 बसें रुट लाइसेंस बेचकर चलाएगा।