नई दिल्ली. चुनावी माहौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी दिल्ली में जनसभा को संबोधित करेंगे. द्वारका सेक्टर-14 स्थित DDA पार्क में होने वाली जनसभा को लेकर पार्टी की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रैली से एक दिन पहले तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
सभास्थल पर हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदादिकारियों ने भीड़ से लेकर मंच संचालन तक की व्यवस्था को सुनिश्चित किया. यह रैली 4 लोकसभा क्षेत्रों को लेकर हो रही है, जिसमें दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, और नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र शामिल है. प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए सभी संसदीय क्षेत्रों से लोग रैली में पहुंचेंगे. मंच पर भी चारों लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के साथ वरिष्ठ पदाधिकारियों को जगह दी जाएगी.
द्वारका सेक्टर-14 में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में भारी भीड़ जुटने की संभावना है. इसलिए यातायात प्रभावित हो सकता है. ट्रैफिक पुलिस ने द्वारका के कुछ रास्तों में बदलाव किया गया है.