पैसा बोलता है: इलेक्शन में खर्चे का आंकड़ा, उत्तर प्रदेश पांच राज्यों में टॉप पर, कितना उड़ेगा चुनाव में रुपिया, आइए जानते हैं…

0
10

नई दिल्ली:- चुनाव आयोग की लाख कोशिशों के बावजूद पार्टियां और नेता अपनी लिमिट से अधिक खर्च करने के जुगाड़ निकाल ही लेते हैं. मतदाताओं को लुभाने और चुनाव प्रचार में बड़े पैमाने पर खर्च होने वाला पैसा ऐसा होता है जिसका कोई हिसाब किताब नहीं. सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि खर्च के मामले में उत्तर प्रदेश टॉप पर रहेगा. सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज के मुताबिक उत्तर प्रदेश के चुनावों में 4000 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है.

गौरतलब है कि इससे पहले दो आम चुनावों में भी हुए खर्च के आँकड़े चौंकाने वाले हैं. विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार 2019 के लोकसभा चुनाव में लगभग 60 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए. 2014 के लोकसभा चुनाव में 30 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.