Site icon News Today Chhattisgarh

कोरोना संक्रमण और चीनी घुसपैठ की घटनाओं के बीच राज्यसभा की 19 सीटों पर चुनाव कल, कोरोना पीड़ित विधायकों के लिए इस बार पोस्टल बैलेट और पीपीई किट का भी बंदोबस्त, एक नज़र इन राज्य सभा सीटों पर

दिल्ली वेब डेस्क / देश के 8 राज्यों के 19 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हैं | खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश और गुजरात में कई विधायक कोरोना वायरस की चपेट में है | ऐसे में वे मतदान कर पाएंगे या नहीं ? संशय बना हुआ है | हालाँकि कोरोना संक्रमित विधायकों के लिए चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है | आयोग ने इन विधायकों के लिए पोस्टल बैलेट सहित पीपीई किट में वोट डालने की सुविधा दी है |

जानकारी के मुताबिक गुजरात के बीजेपी के तीन विधायक संक्रमित पाए गए है | इनमें नरोदा से विधायक बलराम थवानी, निकोल के विधायक जगदीश पंचाल और वेजलपुर सीट से बीजेपी विधायक किशोर चौहान का नाम शामिल है | इन्हे कोरोना की चपेट में आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था | हालाँकि अब इन तीनों विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर भी आ रही है | माना जा रहा है कि इन्हे मतदान के पूर्व अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी |

दरअसल गुजरात में राज्यसभा चुनाव में एक-एक वोट के लिए संघर्ष चल रहा है | ऐसे में बीजेपी के लिए इन तीनों विधायकों का वोट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है | जानकारी के मुताबिक संक्रमण मुक्त हुए विधायकों की वोटिंग से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी | इसके अलावा उनके वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा | हालांकि, चुनाव आयोग ने उन्हें पोस्टल बैलेट से भी मतदान करने की सुविधा दी है |

उधर सिर्फ गुजरात ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी कोरोना संक्रमित हैं | शुक्रवार को उन्हें भी राज्यसभा चुनाव में पीपीई किट पहनकर मतदान करना होगा | यही नहीं वोटिंग के दौरान उनके मतपत्र को अलग रखे जाने पर भी विचार किया गया है | ताकि मतपत्र गिनती में मतगणना कर्मचारियों को सुरक्षित रखा जा सके | मध्यप्रदेश में तीन सीटों के लिए मतदान होगा | इसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की किस्मत भी दांव पर है |

ये भी पढ़े : गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत 116 जिलों में मिलेगा 29 लाख लोगों को रोजगार ,योजना की लॉन्चिंग 20 जून को करेंगे पीएम मोदी , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी पूरी जानकारी 

कोरोना संकट और चीनी झड़प के बीच राज्यसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर विधायक काफी सक्रीय है | उनमे कोरोना का खौफ कम दिखाई दे रहा है | तमाम विधायक शारीरिक दूरी का पालन कर मतदान करेंगे | ताकि वे एक दूसरे के संपर्क में न आ सकें | इस दौरान वोटिंग करने वाले सभी विधायकों को मतदान के लिए स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी |

Exit mobile version