
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोप एक बार फिर सियासत के केंद्र में हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त “वोट चुराने वालों” को बचा रहे हैं। राहुल का आरोप है कि जिन इलाकों में कांग्रेस का मजबूत वोट बैंक है, वहां मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए चुनाव आयोग पर कई गंभीर सवाल उठाए।
चुनाव आयोग का जवाब
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने त्वरित प्रतिक्रिया दी। आयोग ने कहा कि किसी भी मतदाता का नाम ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर लगे आरोपों को आयोग ने निराधार और तथ्यहीन बताया।
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी पहले एटम बम और अब हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कर रहे हैं, लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल न तो संविधान समझते हैं और न ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को। सिर्फ हाथ में संविधान लेकर घूमने से कोई उसे समझ नहीं लेता।