पत्नी का चुनावी प्रचार पति को पड़ा महंगा, गई जान, चुनाव में ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार पत्नी का होली का शुभकामना संदेश और वोट की अपील वाला चुनावी पोस्टर लगाने के दौरान लगा करंट, तड़पकर पति की मौके पर मौत, गांव में मातम

0
10

हरदोई / गांव में ग्राम प्रधान के पद पर चुनावी प्रचार जोरों पर था | इस बीच पत्नी के चुनावी प्रचार में उतरे पति को उस समय जोरदार करंट लगा , जब वो होली का शुभकामना सन्देश और वोट देने की अपील वाला एक पोस्टर सड़क के एक छोर पर लगा रहा था | ये पति इस तथ्य से बेखबर था कि उसके सिर के ऊपर से हाईवोल्टेज बिजली की लाइन खतरनाक सबित हो सकती है | घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की है | यहां ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव को लेकर मची गहमागहमी मची है | घटना के बाद से ही थाना लोनार क्षेत्र के मिरगवा चौधरियापुर गांव में मातम पसरा हुआ है |

इसी दौरान चुनावी प्रचार में एक शख्स ने ऐसी लापरवाही बरती जो उसकी मौत का पैगाम ले आई| दरअसल, प्रधान पद की प्रत्याशी सत्यवती का पति वीरपाल चुनावी प्रचार वाला एक पोस्टर-बैनर बांध रहा था | इस पर होली कीशुभकामनाओं का संदेश लिखा था | मौके पर सीढ़ी लगाकर बैनर बांध रहा वीरपाल अचानक 11,000 वोल्ट की बिजली की लाइन की चपेट में आ गया | बताया जाता है कि बैनर बांधने के दौरान अचानक उसे बिजली का जोरदार करंट लगा | इससे वो सीढ़ी से नीचे जमीन पर आ गिरा और चंद मिनट में ही उसकी मौत हो गयी | घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया |