Site icon News Today Chhattisgarh

बिहार समेत देश के तमाम राज्यों में चुनाव-उपचुनाव 29 नवंबर से पहले , इलेक्शन कमीशन का ऐलान

नई दिल्ली / बिहार विधानसभा चुनाव पर चुनाव आयोग ने अपनी स्थिति साफ़ कर दी है | उसने ऐलान किया है कि राज्य में विधानसभा चुनाव 29 नवंबर 2020 से पहले निपटा लिया जाएगा | अभी तक चुनाव को लेकर स्थिति साफ़ नहीं होने से कई राजनैतिक दल पशोपेस में थे | हालांकि कोरोना वायरस और बाढ़ की वजह से चुनाव की तारीखों पर संशय बना हुआ था | लेकिन अब कोहरा छट गया है | आयोग ने अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया है , लेकिन यह कहकर ‘बिहार विधानसभा चुनाव का शेड्यूल और उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा , राजनैतिक सरगर्मी बढ़ा दी है |

दिल्ली में चुनाव आयोग की आज बैठक में विभिन्न राज्यों में होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा हुई | संसद की एक सीट और विधानसभा की 65 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है | विभिन्न राज्यों में उपचुनाव की तिथि भी इसके साथ घोषित होने की उम्मीद है |

ये भी पढ़े : NEET-JEE परीक्षा पर 6 राज्यों को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका

उधर बिहार में चुनाव की तारीखों के इंतजार के बीच कोराना और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में विभिन्न पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं | बिहार के प्रमुख आरजेडी महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय हो गया है | सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन की अगुवाई करने वाला आरजेडी जहां ‘बड़े भाई’ की भूमिका में अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस रहेगी | उधर नितीश कुमार और बीजेपी-एलजेपी गठबंधन भी उम्मीदवारों के चयन में जुटा है |

Exit mobile version