एक फूल दो माली : इस युवक से दो युवतियां कर बैठी प्यार, एक ही मंडप में दोनों ने रचाई शादी, शादी के बाद दूल्हे ने बताया- दोनों को नहीं छोडूंगा, जीवनभर दूंगा साथ, शादी में शामिल घराती – बाराती हैरत में

0
13

बस्तर / शादी ब्याह के मौसम में प्रेमी – प्रेमिकाओं के कई किस्से सामने आते है। ये मामला भी कुछ ऐसा ही है। इस मामले में दो युवतियां एक युवक के साथ इतना प्यार दिखाती है कि वे दोनों एक साथ, एक ही मंडप में परिणय सूत्र में बंध जाती है। मामला एक फूल दो माली की तर्ज पर है। दिलचस्प बात यह है कि जब शादी की लगन पत्रिका लोगों तक पहुंची तो वर -वधू का कॉलम देखकर वे हैरत में पड़ गए। दरअसल कार्ड में वर तो एक नजर आया लेकिन वधू दो। पता पड़ा कि मामला प्रेम प्रसंग का है। एक म्यान में दो तलवार एडजेस्ट कर लेंगी। यह शादी बगैर किसी बाधा के संपन्न हो चुकी है। लेकिन इसका क़ानूनी पक्ष कितना वैधानिक होगा यह तो वक़्त ही बताएगा।

छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई यह शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जाता है कि जिले के टिकरालोहंगा इलाके में रहने वाले इस युवक ने दो लड़कियों के साथ एक ही मंडप में एक साथ अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिये हैं। युवक ने बाकायदा शादी के निमंत्रण पत्र में दोनों लड़कियाें का नाम भी छपवाया था। ताकि समाज में किसी को आपत्ति ना हो। यही नहीं शादी तीनों के परिवार के लोगों की रजामंदी से हुई। लिहाजा बाराती और घराती ख़ुशी – ख़ुशी इस अनोखी शादी में शामिल हुए। विवाह मंडप का भी माहौल खासा उत्साहजनक रहा। 

बताया जाता है कि ग्राम टिकरालोंहगा में रहने वाले चंदू मौर्य को स्थानीय करंजी इलाके में रहने वाली हसीना बघेल और एरंडवाल इलाके में निवासरत सुंदरी कश्यप से सच्चा प्यार हो गया। चंदू ने अपनी दोनों महिला मित्र की जानकारी एक दूसरे को दी। इसके बाद युवतियों ने अपने अपने परिजनों को शादी के लिए तैयार कर लिया। शुरूआती दौर में तो इस विवाह को लेकर उनके घरों में जमकर माथा पच्ची हुई। लेकिन मिया बीबी राजी तो क्या करेगा काजी की तर्ज पर परिजनों ने इस विवाह को स्वीकार कर लिया। 

विवाह के दौरान चंदू ने दोनों युवतियों के साथ जीवनभर एक साथ रहने और एक दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लेकर सात फेरे लिये। विवाह संपन्न होने के बाद भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टेज पर एक दूल्हा और दो दुल्हन तीनों ने लोगों से शादी की बधाईयां स्वीकार की।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू का अंदेशा , बालोद में कौओं की मौत , आसमान में उड़ान भरते तीन कौवें  जमींदरोज ,पशु विभाग ने जांच के लिए भेजे सैंपल