दिल्ली में सरकार बनाने की कवायत शुरू, NDA में 41 तो I.N.D.I.A में 37 पार्टियां, देखें घटक दलों की पूरी लिस्ट…… 

0
81

दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले नतीजे देखने के बाद सरकार बनाने की कवायत शुरू हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के कई दिग्गज नेता गणित के नए फॉर्मूलों पर काम कर रहे है। हालांकि NDA बहुमत के करीब पर है, ऐसे में विपक्ष उससे अब दो-दो हाथ करने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है। कुल मिला कर गेंद NDA के पाले में ही है। ऐसे में चाहे फिर यूपी हो या बंगाल, हर तरफ INDIA गठबंधन को मिलती बढ़त सिर्फ औपचारिक बनकर रह गई है। चुनावी नतीजों से विपक्ष के अरमानों पर पानी फिरते दिखने लगा है। अब वक़्त तमाम रुझानों को  नतीजों में बदलने का हैं।

इसकी रफ़्तार पर गौर करे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा जहाँ बेअसर साबित हो रहा है। वही 272 के जादुई आंकड़े के साथ देश में एक बार फिर NDA की सरकार बनने के आसार है। दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार को हराने के लिए पिछले साल जुलाई में दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने एक मंच पर आकर महागठबंधन बनाया था। इसका नाम INDIA के नाम से मशहूर हुआ। इसका पूरा नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव एलायंस’ है। लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने के लिए इस गठबंधन की सफलता घटक दलों के बीच एकजुटता और सीट बंटवारे से जुड़े समझौते पर टिकी थी। अब यह अपने मकसद पर कामयाब नजर आ रहा है। उसने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी है।

कई राज्यों में सीट बंटवारा फॉर्मूला पर इंडिया ने चुनाव लड़ा था। हालांकि बंगाल में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इससे किनारा कर लिया था। टीएमसी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था। बता दें कि बीजेपी के अगुवाई वाले गठबंधन NDA यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कुल 41 दल शामिल हैं. जबकि विपक्ष के INDIA ब्लॉक में 37 पार्टियां हैं। इनमें नेशनल पार्टियों सहित राज्यों के आंचलिक दल शामिल हैं। इस लोकसभा चुनाव में लगभग सभी छोटे-बड़े दलों ने एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि जेजेपी, अकाली दल जैसी कई पार्टियां ऐसी भी हैं, जो किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनी है। 

NDA में 41 राष्ट्रीय और स्थानीय दल शामिल हैं, इनमे प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी (BJP) -नेशनल पार्टी (NPP) -अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSUP) -अखिल भारतीय एन.आर. कांग्रेस (AINRC) -अपना दल (सोनेलाल) (ADS) -असम गण परिषद (AGP) -हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) -इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) -जनता दल (सेक्युलर) (JDS) -जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) -लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) (LJPRV),-महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) -नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) -राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) -राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (NDPP) -राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) -शिवसेना शिंदे गुट (SHS) -सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) -तेलुगु देशम पार्टी (TDP) -टिपरा मोथा पार्टी (TMP) -यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) -यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) -अम्मा पीपुल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (AMMK) -तमिलनाडु पीपुल्स प्रोग्रेस एसोसिएशन (TMMK) -भारत धर्म जन सेना (BDJS) -गोरखा राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा (GNLF) -हरयाणा लोकहित पार्टी (HLP) -हिंदुस्तानी पब्लिक मोर्चा (HAM) -जन सुराज्य शक्ति (JSS) -जन सेना पार्टी (JSP) -केरला कामराज कांग्रेस (KKC), -निषाद पार्टी (NP) -प्रहार जनशक्ति पार्टी (PJP) -पट्टाली मक्कल काची (PMK) -पुथिया निधि काची (PNK) -राष्ट्रीय लोकदल (RLD) -राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) -राष्ट्रीय समाज पक्ष (RSP) -रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) (RPIA) -सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) -तमिल मनीला कांग्रेस (मूपनार) (TMCM) शामिल है।

उधर INDIA ब्लॉक में भी लगभग पूरे 3 दर्जन दल शामिल हैं। 37 पार्टियों के गठजोड़ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) प्रमुख है, जबकि शेष दलों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPIM) -आम आदमी पार्टी (AAP) -तृणमूल कांग्रेस (TMC) -भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) -द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) -जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) -झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) -राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) (NCP SP) -राष्ट्रीय जनता दल (RJD) -समाजवादी पार्टी (SP) -शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (SHS UBT) -अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) -भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (CPI ML L), -क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी (RSP) -केरल कांग्रेस एम (KC M) -विदुथलाई चिरुथैगल काची (VCK) -मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (MDMK) -जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) -केरल कांग्रेस (KC) -इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) -राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) -मणिथानेया मक्कल काची (MMK) -कोंगुनाडु मक्कल देसिया कच्ची (KMDK) -भारतीय किसान और मजदूर पार्टी (PWPI) -रायजोर दाल (RD) -असम जातीय परिषद (AJP) -आंचलिक गण मोर्चा (AGM) -ऑल पार्टी हिल लीडर्स कॉन्फ्रेंस (APHLC), -गोवा फॉर्वर्ड पार्टी (GFF) -हमरो पार्टी (HP) -मक्कल नीधि मैयम (MNM) -जन अधिकार पार्टी (JAP) -विकासशील इंसान पार्टी (VIP) -पुर्वांचल लोक परिषद (PLP) -जातीय दल असम (JDA) -समाजवादी गणराज्य पार्टी (SGP)  शामिल है। इन सभी दलों की पूछ परख शुरू हो गई है। बताते है कि NDA की सरकार बनते देख कई नेता खुद को रोक नहीं पा रहे है। उन्होंने बीजेपी मुख्यालय का रुख करना शुरू कर दिया है। यहाँ महत्वपूर्ण नेताओं की बैठके शुरू हो गई है। बताते है कि बुधवार को ही NDA नई सरकार के गठन का ऐलान कर सकता है।