आलू खाने में नहीं लगाने में भी कारगर, चेहरे की खोई हुई रंगत वापस लाता है आलू, जानिए कैसे

0
7
  • दही और आलू का फेस पैक बनाकर आप चेहरे को निखार सकती हैं. इसके लिए आपको आलू की स्लाइस करके मिक्सर में पीस लेना है, फिर उसमें एक चुटकी हल्दी और दो चम्मच दही मिलाना है. अब इसे फेस पर अप्लाई कर लीजिए. 10 से 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद एलोवेरा जैल लगा लीजिए.
  • चावल और आलू का भी आप फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए आपको दो बड़े स्लाइस लेने हैं आलू के और दो चम्मच भीगे हुए चावल को मिक्सर में पीस लेना है. अब इसको एक बाउल में निकालकर ब्रश की मदद से फेस पर लगा लेना है. फिर 15 मिनट बाद चेहरे को साफ करना है.
  • एलोवेरा जैल और आलू का भी इस्तेमाल आप चेहरे को निखारने में कर सकते हैं. बस आपको आलू की स्लाइस को पीसना है मिक्सर में फिर उसमें एलोवेरा जैल मिलाकर फेस पर लगा लेना है. ये सारी होम रेमेडी आपके फेस पर जमी गंदगी, डेड स्किन सेल्स को निकालकर आपके चेहरे को नयापन देंगी.