कोरोना की वजह से मर्दों की प्रजनन क्षमता पर असर,कई मर्दो पर नपुंसक होने का मंडराया खतरा,वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की स्टडी रिपोर्ट से खुलासा 

0
6

दिल्ली : एक बार फिर कोरोना की आहट सुनाई दे रही है। बताते है कि दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक चौंकाने वाली स्टडी ने कई लोगो की नींद उड़ा दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की वजह से पुरुषों की फर्टिलिटी पर भी असर पड़ता है। कोरोना मरीजों पर की गई रिसर्च में ये खुलासा हुआ है कि कोरोना से संक्रमित होने पर  पुरुषों के सीमेन पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इसका मतलब ये है कि कोरोना पुरुषों की प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है। 

खबरों के मुताबिक कोरोना से संक्रमित पुरुषों की सीमेन पर की गई स्टडी में पाया गया कि संक्रमण के बाद सीमेन की क्वालिटी पहले जैसी नहीं रही थी। बताते है कि ये स्टडी दिल्ली, पटना और मंगलगिरी एम्स में की गई है। पटना एम्स में साल 2020 में अक्टूबर महीने से अप्रैल 2021 के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए 19 साल से 43 साल की उम्र के 30 पुरुषों को स्टडी में शामिल किया गया। 

स्टडी में जिन पुरुषों के सीमेन लिया गया उनका पहला स्पर्म काउंट टेस्ट संक्रमण के बाद किया गया और फिर उसके ढाई महीने बाद इन लोगों के सीमेन की जांच की गई थी। बताते है कि टेस्ट में बदलाव देखा गया। जानकारी के मुताबिक पहले टेस्ट में संक्रमित पुरुषों की सीमेन की क्वालिटी बेहद कमजोर थी और दोबारा जब फिर से सीमेन के नमूनों की जांच की गई, तब भी कोरोना से संक्रमण के पहले जैसी स्पर्म क्वालिटी नहीं पाई गई। इससे पता चलता है कि कोरोना से स्पर्म काउंट पर भी असर पड़ता है। 

यह भी बताया जा रहा है कि एक अन्य स्टडी में यह भी पाया गया कि कोरोना संक्रमित कई मरीज ठीक तो हुए लेकिन उन्हें नपुंसकता का सामना करना पड़ा। कई मरीजों ने इसके लिए डॉक्टरों की सहायता ली थी। हालांकि यह स्टडी आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है। उधर भारत में कोरोना के मरीज पहले के मुकाबले काफी कम है। दूसरे देशों के मुकाबले अभी भारत में कोरोना संक्रमण काबू में बताया जाता हैं |