छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग संचनालय ने सभी कलेक्टरों व जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किया निर्देश, कहा — कोरोना से बचाव नियमों का सख्ती से करें पालन, ऐसे छात्र व शिक्षक जो सर्दी खांसी से पीड़ित है उन्हे स्कूलों में न दिया जाए प्रवेश

0
8

रायपुर। दो जिलों के स्कूलों में कोरोना प्रभाव दिखने के बाद छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने एक बार फिर सभी कलेक्टरों व जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है।

डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने सभी कलेक्टरों व डीईओ को भेजे पत्र में स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि कोरोना से बचाव नियमों का सख्ती से पालन किया जाये साथ ही जिन छात्रों व शिक्षकों में कोरोना से सम्बंधित किसी भी प्रकार के लक्षण हो उन्हें स्कूल में प्रवेश ना दिया जाये। यह भी कहा कि संक्रमित मिले छात्र व शिक्षकों के इलाकों को कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाये।