छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई , सिंचाई विभाग के रिटायर्ड मुख्य अभियंता की 5.45 करोड़ कीसंपत्ति कुर्क , आधा दर्जन अफसर ED की राडार पर  

0
3

रायपुर / छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग के रिटायर्ड मुख्य अभियंता रामानंद दिव्य की 5.45 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। इसमें खेती की जमीन के साथ-साथ आवासीय भूखंड भी हैं। यह संपत्ति रायपुर के अलावा बिलासपुर, कोरबा और जांजगीर-चांपा जिलों में हैं। रिटायर्ड मुख्य अभियंता के बैंक खातों में मिले 55 लाख 95 हजार रुपए भी कुर्की की जद में आए हैं। 

ED ने यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग कानून के तहत की है। एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से दर्ज FIR को आधार बनाते हुए ED ने मामले की जांच की थी। FIR में अफसर और उसके परिजनों की 5 करोड़ 45 लाख 46 हजार 381 रुपए की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा किया गया था। जांच में पता चला कि जल संसाधन विभाग के इस अफसर ने ज्यादातर संपत्ति अपनी पत्नी के नाम से खरीदी थी। यही नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग के विभिन्न तरीकों के जरिए हासिल रकम से अफसर ने अपने नाम से भी प्रापर्टी खरीदी थी।

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि ED ने अन्य आधा दर्जन अफसरों को भी उनकी काली कमाई और अवैध संपत्ति के चलते तलब किया है | इनमे से तीन अफसरों के खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो में पहले से ही मामला लंबित है | बताया जा रहा है कि ये सभी अफसर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर अपने दौर में काफी चर्चित रहे है |