National Herald Case: सोनिया गांधी से तीन चरणों में होगी ED की पूछताछ, पहले चरण में पूछे जाएंगे सात व्यक्तिगत सवाल

0
8

नेशनल हेराल्ड केस में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सवालों से सामना पड़ेगा. सूत्रों के मुताबिक करीब दोपहर पौने बारह बजे तक सोनिया गांधी ED दफ्तर जाएंगी. राहुल और प्रियंका भी उनके साथ जा सकते हैं. इसके विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी से पहले कांग्रेस मुख्यालय के बाहर दिल्ली पुलिस का सख्त पहरा है. वहां पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. गौरतलब है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के ईडी के सामने पेशी से पहले कांग्रेस नेता और पार्टी सांसद पार्टी मुख्यालय में आज जुटेंगे.

सोनिया गांधी की सेहत को देखते हुए कांग्रेस के कुछ नेताओं ने ED अधिकारियों से निवेदन किया था कि संभव हो तो वो सोनिया गांधी से उनके निवास पर आकर ही पूछताछ कर लें. सूत्रों के मुताबिक़ ईडी के अधिकारियों ने ये निवेदन मान लिया था और कहा था कि अगर वो नहीं आ सकतीं तो वो सोनिया गांधी के घर जाकर उनका बयान ले लेंगे. लेकिन जब सोनिया गांधी को ये बात बताई गई तो उन्होंने मना कर दिया और कहा कि वो खुद ईडी दफ़्तर जाएंगी और साथ हीं उन्होंने कहा “I CAN HANDLE”. महत्वपूर्ण है कि सोनिया गांधी की तरफ़ से ईडी से ये दरख्वास्त ज़रूर की गई है कि उन्हें कुछ ज़रूरी दवाइयां लेनी होती हैं और साथ उन्हें Nebulize करना होता है, उसके दिए उन्हें ब्रेक दिया जाए. सूत्रों के मुताबिक़ इसके लिए ईडी के अधिकारी राज़ी हो गए हैं.

सोनिया गांधी से ईडी विशेष पूछताछ की तैयारी में हैं. ईडी की अतिरिक्त महानिदेशक मोनिका शर्मा के नेतृत्व में तीन चरणों में सोनिया गांधी के साथ पूछताछ की जाएगी. दस्तावेज दिखाकर भी पूछताछ होगी. ईडी सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी के कहने पर उन्हें बीच-बीच में आराम दिया जा सकता है. पहले चरण में सात व्यक्तिगत सवाल पूछे जाएंगे और उसके बाद यंग इंडिया को लेकर पूछताछ होगी. दूसरे चरण मे एजेएल और कांग्रेस को लेकर सवाल जवाब किए जाएंगे. तीसरे चरण में सभी पहलुओं पर पूछताछ होगी.