छत्तीसगढ़ में ईडी vs भ्रष्टाचार, सियासत गर्म,कई अफसरों और नेताओ के करीबियों पर गाज गिरने का अंदेशा,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को किया आगाह,टवीट में चेतावनी

0
10

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की जमीं जड़ों पर IT-ED के प्रहार से राजनीति तेज़ हो गई है। अखिल भारतीय सेवाओं के कई अफसर भ्रष्टाचार की जाँच के जद में है। एजेंसियों के छापो में मनी लॉन्ड्रिंग,हवाला और बेनामी संपत्ति के करोडो के लेन देन उजागर हुए है। आर्थिक अपराधो को लेकर जाँच में आई तेजी से राजनीति भी गरमा गई है।

बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन अधिकारी,कारोबारी और उद्योगपति गंभीर आर्थिक अपराधों को अंजाम देने के मामलो में ED की रडार पर है। उनसे पूछताछ जारी है। इस बीच ED पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीधा हमला किया है। बघेल ने एक के बाद एक छह टवीट कर ED की कार्यप्रणाली पर चोट की है। पढ़ें ट्वीट 

बघेल ने चेतावनी दी कि शिकायत मिलने पर छत्तीसगढ़ पुलिस ED के खिलाफ कार्यवाही करेगी। उधर टवीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता सौरभ सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल के ट्वीट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि एक ओर भ्रष्टाचार पर कार्यवाही को लेकर बघेल ED को पत्र लिखते है,फिर दूसरी ओर उसकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते है। 

प्रदेश में IT-ED की कार्यवाही को लेकर राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक कड़ी चेतावनी जारी की है। उन्होंने आयकर और ईडी दोनों एजेसियों का नाम लेकर यह कहा कि राज्य के लोगों से पूछताछ करते हुए अगर कोई ज्यादती की जाएगी तो उसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें मिलने पर छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यवाही करेगी।

बघेल ने ED की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान लोगो को मुर्गा बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं, यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है। ईडी और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं। लेकिन जिस प्रकार से ईडी और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं।पढ़ें ट्वीट 

बघेल ने ट्वीट में यह भी लिखा, लोगों को वहीं समन देकर जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मारपीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ने की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसे गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना सीआरपीएफ को साथ लेकर छापा मारी कर रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों को रॉड से पीट रहे हैं, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है। पढ़ें ट्वीट 

उधर बघेल का ट्वीट सामने आने के बाद बीजेपी नेता सौरभ सिंह भ्रष्टाचार से जुड़े मामलो की जाँच को लेकर बघेल पर रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता सौरभ सिंह ने कहा कि,मुख्यमंत्री का बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है,पहले तो ED में शिकायत करते है और आग्रह करते है कि ED कार्यवाही करे,फिर उसके बाद ED की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते है,जो लोग छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किए है,उनके खिलाफ क्योँ नहीं कार्यवाही होगी,और आज मुख्यमंत्री के आसपास के लोगो पर कार्यवाही हो रही है तो मुख्यमंत्री को इतना कष्ट क्यों हो रहा है,कानून को अपना काम करने दें,और कानून जो काम कर रहा है सही काम कर रहा है,उसमे इतनी तकलीफ की क्या बात है।