ईडी ने 149 करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए,दो समूहों से बरामद हुआ सोना ही सोना,निदेशक गिरफ्तार

0
11

हैदराबाद : प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम एमएमटीसी के साथ धनशोधन जांच के तहत 149 करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात जब्त किए है। हैदराबाद के दो आभूषण समूहों पर छापा मारने के बाद ईडी ने यह कार्यवाही की है। बताया जाता है कि एमबीएस ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड, मुसद्दीलाल जेम्स एंड ज्वेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और उनके निदेशकों सुकेश गुप्ता एवं अनुराग गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया है।

दरअसल,17 अक्टूबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में ED ने पांच स्थानों पर छापे मारे थे।ईडी ने आज बताया कि छापे के दौरान 149.10 करोड़ रुपये के आभूषण के साथ ही 1.96 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए है ।

एजेंसी ने बताया कि सुकेश गुप्ता ने 2019 में एमएमटीसी के साथ एक एकमुश्त समझौता (ओटीएस) किया, लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ने पुष्टि की कि सुकेश गुप्ता ने समझौता की शर्तों का पालन नहीं किया जिससे समझौता नाकाम हो गया।ईडी के अनुसार सुकेश गुप्ता को 18 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ मामला धनशोधन निवारण कानून के तहत दर्ज किया गया है। आरोपी को एक विशेष अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में आरी डोंगरी”आयरन ओर” खदान आवंटन में केंद्र और राज्य सरकार को लगाया गया 1 हजार करोड़ से अधिक का चूना

ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ कैडर के अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों के लिए अगले चौबीस घंटे महत्वपूर्ण

ये भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ की डिजिटल एजेंसी “चिप्स” में पहली ही झलक में ढाई हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला आया सामने